विधानसभा चुनाव के बाद बदली हुई परिस्थितियों में उत्तराखंड बीजेपी अब एकजुटता दिखाने लगी है। पार्टी के कई विधायकों ने चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात की शिकायतें की हैं। हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा सीट से विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। विधायक संजय गुप्ता ने मदन कौशिक पर उनके खिलाफ भितरघात का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले के बाद अब मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ने दिल्ली पहुंचकर आलाकमान को उत्तराखंड की स्थितियों की जानकारी दी।
इसके बाद अब प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष लगातार मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की तो वही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा की। मदन कौशिक ने भितरघात के आरोपों पर कहा कि पार्टी फोरम में लिखित रूप में जो शिकायत करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।