उत्तराखंड राज्य में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब भाजपा नेताओं के सुर बुलंद होने लगे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के विधायक संजय गुप्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को गद्दार कहते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, संजय गुप्ता ने यहां तक कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कई विधायकों को हराने के लिए षड्यंत्र तक रचा है। जिसके चलते उन्होंने भाजपा आलाकमान से प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग भी कर डाली। वहीं चम्पावत से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी, काशीपुर से त्रिलोक सिंह चीमा समेत कई भाजपा प्रत्यशियों ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भितर घात का आरोप लगाया है जिसपर प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है पार्टी में सभी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन उचित फोरम पर लेकिन किसी को भी अनुशासन हीनता करने की छूट नही है जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे है पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उसका संज्ञान लेगा ओर उचित कार्यवाई की जाएगी।