कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज हरिद्वार स्थित एक होटल में हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में प्रेस वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर देवभूमि हरिद्वार को नशे की गर्त में धकेलने और हरिद्वार को स्मैक का हब बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने वर्तमान विधायक मदन कौशिक पर हरिद्वार नगरी को नशे के कारोबार का अड्डा बनाने और यहां से शराब, चरस, गांजा, अफीम, हेरोइन और कोकीन आदि के कारोबार को समर्थन करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा हरीश रावत को स्वीकार किया है और साफ कहा है और प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल के रूप में उत्तराखंड सरकार में शामिल होंगे। रणदीप सुरजेवाला ने हरिद्वार के वर्तमान विधायक मदन कौशिक की बराबरी नरेंद्र मोदी से करते हुए कहा कि मोदी और मदन दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं ना बड़े मियां सवालों का जवाब देते हैं ना छोटे सवालों का जवाब देते हैं। इसके पीछे एक वजह है कि अगर आप सच कहेंगे तो उनकी कलई खुल जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मदन के सिर पर सत्ता का नशा सर चढ़कर बोल रहा है और वह अहंकारी और निरंकुश हो चुके हैं। सत्ता का दुरुपयोग करने के सबूत अगर कहीं देखने हैं तो वे आप धर्म नगरी हरिद्वार में देख सकते हैं, उन्होंने कहा कि लगता है कि मदन जी का पाप का घड़ा भर चुका है। गंगा मइया के आशीर्वाद से जनता सतपाल ब्रह्माचारी जैसे व्याक्ति को सेवा करने का मौका देगी।