आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, कांग्रेस संगठन में उत्तराखंड चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जारी किए के स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के नाम शामिल हैं। हालांकि अभी फिलहाल कांग्रेस ने इन राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को लेकर तिथियों का ऐलान नहीं किया है लेकिन संभावना यही है कि वर्चुअल संबोधन के साथ ही फिजिकल संबोधन को भी ये नेता संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, देवेंद्र यादव, हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, यशपाल आर्य, प्रदीप टम्टा, हरक सिंह रावत, हार्दिक पटेल, रागिनी नायक, श्रीनिवास बीवी शामिल है।