देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेसी यूथ कोटे से मोहित उनियाल को टिकट देने का मन बना चुकी थी। मोहित उनियाल का टिकट भी फाइनल हो चुका था। क्योंकि यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड में कम से कम दो टिकट दिए जाने की मांग की थी। ऐसे में यूथ कांग्रेस ने डोईवाला सीट से हो मोहित उनियाल का नाम आगे किया और उस पर मुहर लग गई।
लेकिन जब स्क्रीनिंग कमेटी को यह पता लगा कि मोहित उनियाल मोहित उनियाल है ही नहीं। बल्कि वह मोहित शर्मा है और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। जिन्होंने देहरादून में उनियाल परिवार में शादी की है। जिसके बाद वो अपना नाम सरनेम मोहित उनियाल के तौर पर प्रयोग करते हैं। स्थानीय व्यक्ति को टिकट न दिए जाने के मामले में कांग्रेस को बड़ा विरोध झेलना पड़ सकता था । ऐसे में टिकट देने के बाद बड़ा विरोध हो सकता था इसलिए कांग्रेस ने इस विरोध से पहले ही उनकी दावेदारी खत्म कर दी। इस सीट पर अब कांग्रेस फिर से प्रत्याशी को लेकर चर्चा कर रही है।