उत्तराखंड में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल एक बार फिर से ऑनलाइन पैटर्न पर चलेंगे। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते वह शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल फिर से ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित करेंगे। सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। ऐसे में सोमवार से स्कूल खोले जाने को लेकर स्कूल मैनेजमेंट और पेरेंट्स को नई गाइडलाइन का इंतजार था। ऐसे में अब महानिदेशक विद्यालय शिक्षा ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश के सभी स्कूल अब फिर से ऑनलाइन चलेंगे।