उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज 3:30 बजे चुनाव के तारीख की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है जिसमें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। तारीखों के ऐलान के बाद ही इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उत्तराखंड राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की पॉलिटिकल पार्टियों के भविष्य को प्रदेश के 81,43,000 मतदाता तय करेंगे।
हालांकि, उत्तराखंड राज्य के लिए खास बात यह है कि भारत निर्वाचन आयोग में मतदान की अवधि को एक घंटा और बढ़ा दिया है। जिसका मतदान प्रतिशत पर भी असर देखने को मिलेगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड का भ्रमण कर वापस लौटे हैं। उत्तराखंड दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने न सिर्फ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चुनाव संबंधित तमाम जानकारियां ली बल्कि राजनीतिक दलों से भी मुलाकात कर आगामी चुनाव के संबंधी तमाम सुझाव लेने के साथ ही जरूरी दिशानिर्देश भी दिए थे।
उत्तराखंड राज्य में 5 जनवरी को प्रकाशित हुई अन्तिम मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 81.43 लाख मतदाता हैं। इस वर्ष इसमें 1.98 लाख नए महिला और 1.06 लाख पुरुष मतदाता जुड़े हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 1.10 लाख है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 1.43 लाख मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 66,648 हो गई है, जबकि सर्विस मतदाता 93,935 हैं।
उत्तराखंड में वोट डालने के लिए मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। मतदान अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा। पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नियत थी। चुनाव की तैयारियां परखने राज्य के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह एलान किया था। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के पीछे मंशा यही है कि विषम भूगोल वाले इस राज्य में लोग अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें। आयोग का लक्ष्य इस बार मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी है।