नई टिहरी। जम्मू कश्मीर के पूँछ में टिहरी के एक और सैनिक के शहीद होने की सूचना है। अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही है हुई है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला पुत्र स्व. अब्बल सिंह रौतेला आतंकियों से मुठभेड़ में बीते दिनों घायल हुए थे। उनके गांव के आसपास के सैनिकों ने रौतेला के परिजनों क सूचना दी है कि उनकी शहादत हो गई है। सूचना पर उनके परिजन देहरादून से गांव रामपुर पंहुच गए हैं। उनके चाचा हरपाल रौतेला ने बताया कि उन्हें सेना और प्रशासन से कोई आधिकारिक सूचना नही मिली है। हालांकि गांव के आसपास के सैनिक जो जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि रौतेला ऑपरेशन में शहीद हो गए हैं। हालांकि उनका शव अभी रिकवर नहीं हुई है। उनके तीन बेटे और पत्नी है। जो गांव में ही हैं। पत्नी विमला देवी, जुड़वां पुत्र सुमित और अमित के रोरोकर बुरा हाल है। बड़ा बेटा अरुण रौतेला देहरादून में है। उनके भाई दीपक रौतेला ने बताया कि अजय रौतेला (46) 17 गढ़वाल राइफल में थे और वर्तमान में आरआर48(राष्ट्रीय राइफल) में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। 12 सितम्बर को ही उनके भाई अजय छुट्टी बिताकर जम्मू कश्मीर गए थे।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि रामपुर निवासी सूबेदार अजय रौतेला के मिसिंग की सूचना मिली है। आर्मी हेडक्वार्टर से संपर्क साधा जा रहा है।