उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के बयान से राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। अनिल बलूनी ने कहा है कि हरीश रावत और उनके इर्द गिर्द एक दो लोगों को छोड़कर बाकी कांग्रेस के लोग भाजपा में आने के इच्छुक हैं और संपर्क साध रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के इस बयान सियासी पारा भी उछल गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव नजदीक आते आते कांग्रेस में और बड़ी टूट होगी। चर्चा ये भी है कि कांग्रेस के एक पूर्व पदाधिकारी बीजेपी के संपर्क में हैं।
अनिल बलूनी ने कहा सभी पूर्व मुख्यमंत्री अपने-अपने गढ़ में भाजपा को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। 2022 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार की बनेगी।