पंजाब की सियासत मेें बड़ा भूचाल आ गया है। पंजाब कांग्रेस की खींचतान में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी लगभग चली गई है। पंजाब कांग्रेस भवन में शाम को विधायक दल की मीटिंग से पहले ही पार्टी हाईकमान ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांग लिया है। कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगा है। पिछले कई दिनों से उन्हें हटाने की तैयारी चल रही थी। इसके बाद आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा। नए मुख्यमंत्री के लिए सुनील जाखड़ व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शमशेर दूलो सहित कुछ अन्य नामाें की चर्चा है।
उधर हरीश रावत को भी हरिद्वार में चल रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के बिच में ही उन्हें पंजाब बुला लिया है हरीश रावत भी लगातार कांग्रेस के सभी नेताओ से बातचीत कर रहें है