उत्तराखण्ड बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने राजधानी देहरादून में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आने के बाद धामी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार की सकारात्मक पैरवी पर भी सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट में धामी सरकार ने इस मामले में बहुत ही अच्छे तरीके से पैरवी की है। बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि प्रदेश के विकास के लिए इन योजनाओं को बृहद पैमाने पर और तेजी के साथ चलाया जा रहा है। चारधाम ऑल वैदर रोड, चारधाम पुर्ननिर्माण काम समेत कई योजनाओं पर उन्होंने जानकारी दी। राज्य सरकार की तरफ से कोविड काल से उभरने के लिए दी गयी प्रोत्साहन राशि को भी एक बड़ी और सकारात्मक पहल बताया। वही बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम कर रही है लिहाजा 300 यूनिट बिजली प्रदेश में मुफ्त देने का भरम आम आदमी पार्टी की ओर से फैलाया जा रहा है उसकी हकीकत दिल्ली वालों को पता है ।इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी ने कहा आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने फौजियों का अपमान सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सबूत मांगने के बाद भी किया था और अब एक फौजी को आगे रखते हुए उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम आम आदमी पार्टी की ओर से किया जा रहा है हालांकि उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला 2022 में आम आदमी पार्टी से नहीं है बल्कि कांग्रेस से सीधे तौर पर है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed