भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबियत खराब होने के चलते निधन हो गया । दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज।
सुषमा स्वराज दिसंबर 2016 से ही बिमार चल रही थी उन्हें लंबे समय से डाइबिटिज थी। बाद में उनकी किडनी फेल हो गई थी, जिसके बाद सुषमा स्वराज की किडनी की ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई।
सुषमा स्वराज की तबीयत खराब होने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका उपचार के दौरान निधन हो गया।
बता दें कि सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से ही मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई थीं। उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर बड़ी भूमिकाएं निभाईं। विदेश में फंसे भारतीय लोगों के परिजनों ने कई बार उनको ट्वीट कर मदद मांगी और हर बार लोगों की मदद के लिए वह आगे आईं। इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इमरजेंसी के दौरान अपने राजनीति करियर की शुरुआत करने वाली सुषमा स्वराज ने वर्ष 1977 में हरियाणा से विधायक निर्वाचित हुई थीं।