चमोली- चार धाम तीर्थ पुरोहित व हक -हकूक धारी महापंचायत ने आज बद्रीनाथ धाम मे प्रदर्शन कर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की, कूच को देखते हुए प्रशासन ने बद्रीनाथ धाम में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की थी,मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई थी हकहकूक धरियो ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा
कूच में तीर्थ पुरोहित, हक हकूक धारी, स्थानीय लोग और बामणी गांव के ग्रामीण शामिल हुए थे,अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ धाम कूच किया। चार धाम यात्रा खोले जाने और देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने की मांग को लेकर बद्रीनाथ में आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है सोमवार को तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ दर्शनों की जिद करते हुए मंदिर परिसर की ओर कूच किया इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई लोगों का कहना है कि सरकार चार धाम यात्रा को शुरू करने में असफल हो रही है और केवल हाईकोर्ट का हवाला दे रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि चार धाम यात्रा शुरू नहीं होती है तो इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा