आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के आयुष विभाग में तबादलो को लेकर बड़ा खेल सामने आया है, हरक सिंह रावत का कहना है कि एक तरफ आयुष निदेशक ने तबादला सत्र शून्य करने को लेकर फाईल उनके पास भेजी दूसरी तरफ कल ही 28 फार्मासिस्ट के ताबदले निदेश के द्वारा कर दिए गए। अनुरोध के आधार पर किये गए तबादलो को लेकर कई सवाल उठ रहे है,जिनमे 2 साल नियुक्ति मिलने वाले फार्मासिस्टों के भी किये गए है, साथी चीफ फार्मासिस्ट के पदों पर फार्मसिस्टों के तबादले कर दिए गए हैं,वही तबादलों एक्ट का उल्लंघन करते हुए एसोसिएशन में जिला अध्यक्ष का तबादला दूसरे जनपद में कर दिया गया पूरे मामले में लेन-देन का खेल भी नजर आ रहा है खुद का वन मंत्री हरक सिंह रावत भी तबादलों में लेन-देन की बात स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं हरक सिंह रावत का कहना है कि तबादलों को लेकर जांच की जाएगी और जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।