हरिद्वार के भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर शासन से बजट स्वीकृत न होने पर भगवनपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सदन में सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। ऐसे में एक जिले में एक ही मेडिकल कालेज बन सकता है। इस लिए भगवानपुर में पीपीपी मोड़ में मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है। वहीं सरकार का जवाब सुनकर विपक्ष ने सदन के वेल में आकर हंगामा किया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ समय के लिए सदन को स्थगित कर दिया। भगवानपुर विधायक ममता राकेश का कहना है कि वित्त मंत्री रहते प्रकाश पन्त ने बजट भाषण में भगवानपुर में मेडिकल कालेज खोलेने की बात कही थी। लेकिन अब सरकार ने हाथ पीछे खींचते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, जिनके नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा था। उनका अपमान किया है। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि भगवानपुर में मेडिकल कालेज खोलने की सरकार की मंशा पर सीधे हा या न में जवाब देने की बात थी। लेकिन सवाल पर संसदीय कार्यमंत्री कह रहे है की स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से नेता प्रतिपक्ष को समझ जाना चाहिए कि मेडिकल कॉलेज खोलने के नियम क्या कहते है। जिसके विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here