उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में 14 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक कई मायनों में अहम है. इस बैठक में प्रदेश सरकार कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने जा रही है. आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने पहली कैबिनेट बैठक में ही कई महत्वपूर्ण और बड़े मुद्दों पर चर्चा कर राज्य में बड़े निर्णय को तेजी से लाने के लिए अपनी इच्छा शक्ति जाहिर की थी. इसमें पुलिस कर्मियों के मानदेय और प्रमोशन को लेकर कैबिनेट मैं एक कमेटी गठित की गई थी यही नहीं उपनल कर्मचारियों के लिए बनाई गई कमेटी का अध्यक्ष हरक सिंह रावत को बनाया गया था साथ ही गेस्ट टीचर के वेतन बढ़ोतरी के साथ ही कई अहम फैसले हुए थे.
पुष्कर सिंह धामी को 14 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक में भी कुछ ऐसे ही बड़े फैसले होने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में एक तरफ वन विभाग मैं वन आरक्षित पदों को विभाग द्वारा भरे जाने से जुड़ा विषय आ सकता है। प्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री देने का मुद्दा गिरीश कैबिनेट में आ सकता है। उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर भी इस कैबिनेट मैं मुहर लग सकती हैं। उधर राज्य सरकार भू कानून लाने विचार कर रही है लिहाजा इस कैबिनेट में इससे जुड़ा प्रस्ताव भी आना संभव है।