कोविड 19 महामारी के तहत पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवा के लिए दस बेड के आईसीयू सेंटर का जनता के लिए शुभारंभ किया उक्त सेंटर पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का लगभग तीन करोड़ रुपए रुपए खर्च हुआ है इसके बाद जल्दी ही पचास बेड का आइसीयू और तैयार किया जायेगा ।

मंत्री जी द्वारा बताया गया कि अब तक कोटद्वार में आइसोलेशन के लिए सौ बेड बेस हॉस्पिटल में नब्बे बेड कौड़िया जीएमवीएन के गेस्ट हाउस मे सौ बेड होटलों में तैयार है सौ बेड की तैयारी बेस अस्पताल में और की जा रही है । इस प्रकार कोटद्वार में इमरजेंसी के लिए चौबीस घंटे पांच सौ बेडो की व्यवस्था रहेगी साथ ही मान्य मंत्री जी ने केंद्र व प्रदेश में उच्च अधिकारियों से बात कर ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी को तुरंत प्लांट शुरू करने का आदेश दिया है मंत्री जी ने कहा कि सभी लोग धैर्य रखें व अनावश्यक बाहर न निकले ऑक्सीजन की मांग तभी करें जब डॉक्टरों ने सलाह दी हो ।

सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था कर दी गई है जिसमें लगभग पांच सौ बेड कोटद्वार में तथा दो सौ बयालिस बेड श्रीनगर बेस चिकित्सालय मे चौबीस घण्टे ऐवेलेबल है तथा इन्हे और भी बढाया जा रहा है कोटद्वार के सभी अस्पताल कर्मचारीयो को सीएमएस के अधीन कार्य करने को कहा गया है व सीएमएस को आपात स्थिति मे संविधा पर स्टाफ रखने की छूट देदी गयी है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed