केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू जो जाएगी। गत वर्ष चयनित ऑपरेटर ही इस बार भी सेवा देंगे। किराया भी पिछली बार वाला ही लागू रहेगा। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि नजदीक आने के साथ ही नागरिक उड्डयन विभाग ने धाम में हवाई सेवा की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक अप्रैल से हेली कंपनियों की बुकिंग शुरू की जा रही है। नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि बुकिंग शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति प्राप्त हो गई है।

जीएमवीए के जरिए ही हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग होगी। विभाग ने गत वर्ष चयनित ऑपरेटर से तीन साल तक सेवा देने का अनुबंध किया है, इस प्रकार पूर्व में तय ऑपरेटर, पिछले साल के किराए पर ही इस साल भी सेवाएं देंगे। 70 फीसदी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराएं जाएंगे। गत वर्ष कोविड के कारण शुरुआत में चार धाम यात्रा संचालित नहीं हो पाई थी। हालांकि बरसात के बाद करीब एक महीने धाम में हेली सेवाओं का संचालन हुआ। इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रति व्यक्ति एक तरफ का यह होगा किराया

गुप्तकाशी से – 3875
फाटा से – 2360
सिरसी से – 2340

बुकिंग के लिए वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in पर जाना होगा।

17 मई को खुलेगा कपाट
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाछ की 13 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 15 मई को को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *