देहरादून। कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष यह चिंता न करे कि भाजपा का कौन सदस्य कब उपयोगी है और वह क्या नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि ओवर समाप्त नहीं हुआ है। अभी विकास की लंबी पारी खेली जानी बाकी है। भाजपा में आलराउंडर की भरमार है और मुख्यमंत्री मैच फिनिशर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धैर्य और रचनात्मक सोच के साथ व्यवहार करना चाहिए।

कौशिक ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से लड़ाई को बेहतर प्रबंधन देखने को मिला है। यही कारण है कि कोरोना काबू में है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी कार्रवाई से लेकर जनहित के फैसलों को भी संदेह की नजर से देखता रहा है। कांग्रेस को नजर और नजरिया दोनों का उपचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह भ्रामक प्रचार से खुद की वापसी करना चाहती है, मगर सच यह है कि वह जनता का विश्वास खो चुकी है। कांग्रेस के लिए अब कुछ भी आसान नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed