उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स या संविदा के माध्यम से रखे गए तमाम कर्मचारियों या संकाय सदस्यों की नियुक्ति की अवधि को विस्तारित कर दिया गया है। आपको बता दें कि 28 फरवरी 2021 को कोविड-19 के दौरान लगाए गए कई आउटसोर्स और संविदा कर्मियों की सेवाएं खत्म हो रही थी लेकिन अब सरकार ने कर्मचारियों की बेहतर सेवाओं को देखते हुए उनकी सेवा अवधि को विस्तारित करने की सहमति दे दी है
आपको बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए 23 मार्च 2020 को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों जिसमें श्रीनगर देहरादून हल्द्वानी अल्मोड़ा के अस्पतालों में विभिन्न श्रेणियों में जिसमें स्टाफ नर्स फार्मेसी लैब टेक्नीशियन ईसीजी टेक्निशियन कंप्यूटर ऑपरेटर वाहन चालक और वार्ड अटेंडेंट पलंबर पर्यावरण मित्र एवं सोशल वर्कर को आउटसोर्स एजेंसियों के थ्रू 11 महीने के लिए रखा गया था। इस मामले में शासन स्तर पर विचार करने के बाद निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और टीकाकरण का भी कार्य प्रगति पर है ऐसे में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स एजेंसियों या संविदा के माध्यम से रखे गए कर्मियों की समयावधि को 3 महीने के लिए विस्तारित किया गया है।