चिकित्सा विभाग के तहत स्टाफ नर्स के 1238 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के तहत लगातार तमाम प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दूर करने के लिए हर तरह से जुटे हैं।

इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग में भारी तादाद में बेरोजगारों के लिए भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 1238 स्टाफ नर्स के पदों के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास स्वास्थ्य विभाग है और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासों में जुटी है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ स्थानों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की लगातार कवायद की जा रही है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों को भरने की पहल की गई है।

प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 14 दिसंबर 2020 से बेबसाइट www.ubter.in अथवा ubtersn.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021 रखी गई है। जबकि इसकी लिखित परीक्षा 07 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed