देहरादून में 8 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिट के लिए पीएम मोदी- गृह मंत्री शाह का दौरा प्रस्तावित हो गया है। बताया जा रहा है कि समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। तो वहीं अडानी, अंबानी, बिड़ला समेत देश के शीर्ष-50 उद्योगपती भी समिट में शामिल होने आ रहे है। जिसको लेकर जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। वहीं उद्योगपतियों के लिए अल्ट्रालग्जरी कारों का इंतजाम किया गया है। आइए जानते है क्या की जा रही तैयारी…
पहले दिन होगा ये काम
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन देहरादून के एफआरआई में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। कार्यक्रम के पहले दिन पीएम मोदी, तीन केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मनसुख मांडविया और धर्मेंद्र प्रधान का आना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत में हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 1000 लोगों की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। उद्घाटन सत्र में बड़े उद्योगपतियों का संबोधन होगा। मुकेश अंबानी, गौतम अडानी ,संजीव पुरी , सज्जन जिंदल , बाबा रामदेव चरणजीत बनर्जी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में सशक्त उत्तराखंड पुस्तक का विमोचन और हाउस आफ हिमालय ब्रांड की लॉन्चिंग की जाएगी।