उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है.. दरअसल प्रदेश में सहायक अध्यापक पद के लिए आधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.. प्रदेश में कुल 1431 पदों के लिए सहायक अध्यापक पद पर भर्ती होगी। खास बात यह है कि ये विज्ञापन 13 विषयों के सहायक अध्यापक पद के लिए है। हर पद के लिए शैक्षिक अहर्ताएं भी अलग-अलग रखी गई है। इस भर्ती की ज्यादा जानकारी www.sssc.uk.gov.in में प्रसारित की गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार इस पद के लिए 19 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। सहायक अध्यापक पद पर आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसम्बर को है। सहायक अध्यापक पद के लिए अनुमानित अप्रैल 2021 में लिखित परीक्षा होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *