राजधानी देहरादून में हुई भारी बारिश के चलते लोग अपने घरों में घुसे पानी को लेकर परेशान है। दून में कहीं पानी लोगों के घरों में पानी घुस आया है तो कई लोगों के घर अब खतरे की जद में आ गए हैं। राजधानी में देर रात हुई तेज बारिश के बाद तो लोगों की दिक्कतें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
इस बीच देहरादून के ही गोविंदगढ़ इलाके में सूर्यकांत धस्माना लोगों की दिक्कतों को सुनने के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज जो नजारा था वह बेहद चौंकाने वाला रहा।
दरअसल इस क्षेत्र में कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना और क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरबंस कपूर एक ही जगह पर आ धमके फिर क्या था दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई देने लगी।
हरबंस कपूर भाजपा- कांग्रेस की राजनीति का रोना रोने लगे तो सूर्यकांत धस्माना ने फौरन मामले को लपकते हुए लोगों की दिक्कतों को दूर करने की मांग करनी शुरू कर दी।