उत्तराखंड सचिवालय में बड़े पैमाने पर समीक्षा अधिकारियों के साथ-साथ सहायक समीक्षा अधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर तैनात कर्मियों के तबादले किए गए हैं.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई तो अब सचिवालय में अनुभाग में लंबे समय से डटे समीक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सचिवालय में फाइलों के मूवमेंट में सुस्ती को लेकर भी इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे सचिवालय में फाइलों का मूवमेंट भी तेज हो पाएगा, क्योंकि काफी लंबे समय से ये समीक्षा अधिकारी एक ही अनुभाग में डटे हुए थे और इससे फाइलों का मूवमेंट भी अधिकारियों की मनमर्जी पर ही टिका हुआ दिखाई दे रहा था। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कुल 39 समीक्षा अधिकारियों के बदले गए हैं अनुभाग।