देहरादून जिले में आज साप्ताहिक बंदी के तौर पर कुछ बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। जिले में विकासनगर, हरबर्टपुर, कालसी और सहिया के बाजारों को साप्ताहिक बंदी के तौर पर पूरी तरह बंद रखा जाएगा ।हालांकि अति आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकाने यहां पर खुली रहेगी।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने अलग-अलग तहसीलों में साप्ताहिक बंदी का दिन तय किया है। हालांकि इन तहसीलों में निश्चित दिनों पर पहले से ही दुकानें बंद रहा करती थी लेकिन अब सप्ताहिक बंदी के दिन अति आवश्यक रूप में इन दुकानों को बंद रखना होगा यानी कि व्यवसाई अपनी मर्जी के अनुसार दुकान नहीं खोल पाएंगे।

बताया जा रहा है कि इस नई व्यवस्था के बाद अब शनिवार और रविवार को लॉक डाउन की पुरानी व्यवस्था को हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पिछले दिनों हुए लॉकडाउन की समीक्षा करेंगे।परीक्षा के बाद लॉकडाउन के असर के आधार पर ही आगे के कदम उठाए जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed