उत्तराखंड में आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। देहरादून, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी देखने को मिलेगी।
खास बात ये है कि गरज के साथ होने वाली बारिश में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी उम्मीद जताई गई है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को आज सजग रहने के लिए सलाह दी गयी है।
पिछले दिनों पिथौरागढ़ में बारिश से खासा नुकसान हो चुका है इसलिए पिथौरागढ़ प्रशासन इस भविष्यवाणी के बाद अलर्ट मोड़ में आ गया है जबकि नदियों का जल स्तर बढ़ने के चलते इसनके किनारों पर रहने वालों को भी अलर्ट किया गया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम 26 डिग्री ही रहेगा यानी तापमान में कुछ खास अंतर नही आ रहा है।