2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक बिना किसी चर्चा के ही खत्म हो गई और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक नाराज होकर बैठकर छोड़कर चले गए।
दरअसल, माहकुंभ की इस बैठक में विभिन्न विभागों के सचिवों को बुलाया गया था, लेकिन कई विभागों के सचिव इस बैठक में मौजूद नही थे। मंत्री इसी बात से नाराज दिखे।
सचिवालय में हुई इस बैठक में अन्य सचिवों के साथ विभागीय सचिव भी नहीं पहुंचे, जबकि बताया जा रहा है कि सचिवों की सहूलियत के हिसाब से ही सचिवालय में इस बैठक का आयोजन किया गया था। मदन कौशिक ने इस तहर से व्यवहार से नाराज होकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के सामने अपनी बात रखी साथ ही उन्होंने सचिवों के इस रवैया पर शिकायत दर्ज की है।