प्रदेश में अनलॉक- 1 में भी बाजारों को शनिवार और रविवार को बंद रखा गया था जिसके बाद सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की अनुमति दे दी थी लेकिन अब फिर एक बार देहरादून जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर बाजार को सप्ताह में एक दिन बन्द रखने को लेकर सहमति बनाई है।
अनलॉक डाउन -2 में देहरादून वासियों को राहत देते हुए इस बार शनिवार को देहरादून में लॉक डाउन नही रहेगा बल्कि शनिवार को शहर की सभी दुकानें,सरकारी और गैर सरकारी आँफिस खुलेंगे।रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन न होकर साप्ताहिक बंदी के अनुसार बाजार बंद रहेंगे और आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेगी। साथ ही लोगो का आवागमन भी रहेगा।
शनिवार को सभी दफ्तर को खोलने के आदेश हो चुके है और साप्ताहिक बंदी के अनुसार विकास नगर में शनिवार,देहरादून और डोईवाला में रविवार,ऋषिकेश में गुरुवार को बाजार बंद रहेंगे।यह साप्ताहिक बंदी के आदेश व्यापार मंडल की सहमति से दिए गए है।