भारत-नेपाल के बीच चल रहे विवाद के बाद अब नेपाल के एफएम रेडियो में भारत विरोधी गाने बज रहे हैं। इन गानों में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल की भूमि बताया जा रहा है। एफएम रेडियो में बार-बार गाने बजने के बाद सीमांत के लोगों ने अब एफएम रेडियो सुनना बंद कर दिया है।
भारत के तमाम विरोध के बावजूद नेपाल ने भारतीय भूमि कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपने नक्शे में शामिल कर लिया है। अब इससे संबंधित गीत नेपाल के एफएम रेडियो में भी प्रसारित हो रहे हैं। हमरो हो यो कालापानी, लिपुलेख, लिपिंयाधुरा- उठा जागा विर नेपाली. समेत कुछ अन्य भारत विरोधी गीत बजने के बाद अक्सर एफएम में नेपाली गीत सुनने वाले भारतीयों को गहरा धक्का लगा है।
एफएम रेडियो इस तरह के गीतों के बाद धारचूला में रहने वाले भारतीय लोगों ने इस एफएम चैनल को सुनना बंद कर दिया है। नेपाली एफएम चैनल द्वारा ऐसे गीत प्रसारित करने से लोगों में काफी नाराजगी है।
नेपाल के सोशल मीडिया पर भी भारत के खिलाफ तमाम विवादित पोस्ट की जा रही हैं। यू-ट्यूब चैनल में भी नेपाल के लोग कालापानी, लिपुलेख, लिम्पियाधुरा को अपनी जमीन बताते हुए इसे भारत से छुड़ाने की बातें कही जा रही हैं।