उत्तराखंड में जिस तरह तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं उससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार ऐसे में उत्तराखंड बची हुई बोर्ड की परीक्षा कैसे कराई जाएगी ।क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे उन परीक्षा केंद्रों में कहीं स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील हो गए हैं।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जून तक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को संपन्न कराया जा सकता है लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा जुलाई महीने में कराई जा सकती हैं

बोर्ड परीक्षा केंद्रों की स्थिति की 9ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए कल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम सभी जिलों के जिला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर जिला अधिकारियों की भी राय लेंगे।

शिक्षा सचिव का कहना है कि यूं तो परीक्षा 3 दिन में संपन्न कराए जाने का विचार चल रहा था लेकिन अगर स्थिति इसी तरह रही तो 6 दिन में के भीतर परीक्षा संपन्न कराई जा सकती हैं।

उत्तराखंड सरकार के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड में भी लगभग परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया था लेकिन अब उत्तराखंड में जिस तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं उसे परीक्षा कराना काफी दिक्कतें आ सकती हैं।