उत्तराखंड में चिन्यालीसौड़-गोचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की आज से शुरुआत हो गई है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहस्त्रधारा हेलीपेड से हेली सेवा को हरी झंडी दिखाकर योजना का शुभारंभ किया उड़ान योजना के तहत शुरू हुई इस हेली सेवा से घंटो का सफर अब मिनटों में होगा दून से चिन्यालीसौड़ के लिए 30 मिनट जबकि गोचर के लिए केवल 40मिनट लगेंगे
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हैली सेवा शुरू होने से दूरस्थ क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा। यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में इमरजेंसी सेवाओं के समय यह सेवा बहुत ही लाभप्रद होगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि अन्य जनपदों को भी हैली सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। हैली सेवाओं के शुरू होने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश की हवाई पट्टियों को विकसित किये जाने की दिशा में कार्य चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here