कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी ने प्रदेश सचिव पद से अपना इस्तीफा दे दिया है आज हरीश धामी प्रदेश कांग्रेस आफिस पहुचे जहा उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना को सौप।
हरीश धामी की बातों से ऐसा लग रहा है कि वो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से नाराज़ नही है उनका गुस्सा तो सिर्फ नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश पर हैं। हरीश धामी आज खुल कर बोले इंद्रा हिरदेश कांग्रेस को कामजोर करने में लगी हैं ओर सरकार की बी टीम बन कर कार्य कर रही हैं यही नही हरीश धामी ने कहा कि इंद्रा ह्रदयेश डरती है कि उनके घोटाले सामने ना आ जाये इस लिए वे सरकार की बी टीम बन कर काम कर रही है। अपने सदन में भी देखा होगा कि वो जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन में चुप रहती हैं।
आज हरीश धामी ने एलान किया कि कांग्रेस की लगभग 8 विधायक जल्द हाई कमान से मिलकर नेता प्रतिपक्ष को पद से हटाने की बात रखेंगे। यदि यही हाल रहा तो कांग्रेस 2022 में कांग्रेस सत्ता में नही आ सकती इस लिए हम चाहते है की अगर कांग्रेस को सत्ता में लाना है तो इंद्रा ह्रदयेश को पद से हटाना होगा।