- कुछ मुद्दों पर बातचीत बाकी है, कल तीनों दल की फिर बैठक
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. मुंबई में शुक्रवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सरकार गठन को लेकर पहली बार एक साथ बैठक की और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति बन गई. इसकी जानकारी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दी. हालांकि कई दौर की बैठकों के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आज तीनों दल सभी मुद्दों पर एक राय होकर सरकार बनाने का ऐलान कर देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मुख्यमंत्री पद पर तो उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है. लेकिन कुछ मसले अभी भी सुलझे नहीं हैं.
इसकी झलक तब दिखी जब बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बातचीत अभी चल रही है. कल फिर से बात होगी. अंदेशे को और बल तब मिला जब अहमद पटेल ने कहा कि बातचीत अभी अधूरी है. यानी कुछ बातें अभी भी हैं, जिन पर सहमति बननी बाकी है.