मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14 वीं बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमे वन विभाग के अधिकारियों ने गैण्डे के रिइन्ट्रोडक्शन के बारे में बैठक में बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की भौगोलिक व पर्यावरणीय परिस्थितियां गैण्डे के अनुकूल है। गैण्डे और मानव के साथ संघर्ष की जीरो सम्भावना होती है और यह अन्य जीवों के लिए भी सहायक होता है। इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियां भी काफी बढ़ सकती है । इस पर बोर्ड ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रायोगिक तौर पर गैण्डे का रिइन्ट्रोडक्शन पर सहमति दी गई। कार्बेट पार्क में वन विभाग 10 गेंडो को लाने जा रहा हे जिन्हे असम बंगाल से ख़रीदा जायेगा पुरे कार्यक्रम का बजट भी 4 करोड़ रखा गया हे