राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान को पद की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भारत के मा. राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस चौहान की स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत कई मंत्री और विधायक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जस्टिस आरएस चौहान इससे पहले जून 2019 से तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुख्य न्याधीश बुधवार को ही देहरादून पहुंच गये थे। मूल रूप से राजस्थान के जयपुर निवासी जस्टिस चौहान ने वर्ष 1983 से वकालत के क्षेत्र में करियर शुरू किया था, जून 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में जज नियुक्त होने के बाद जस्टिस चौहान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।