यस बैंक अगर डूबा तो उसका असर उत्तराखंड के प्रोजेक्ट पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है।
क्योकि देहरादून- डोईवाला- हरिद्वार फोर लेन हाई वे निर्माण के साथ ही डोईवाला मे सौंग नदी पर बन रहा वाई पास ओवर ब्रिज का काम कर रही निर्माण दायी संस्था एटलस कंपनी का लेन देन यस बैंक से है लेकिन जिस तरह से यस बैंक ने लोगो को पैसे निकालने पर पाबंदी लगा दी है उसका असर उत्तराखंड के प्रोजेक्ट पर भी पड़ता दिख रहा है।
डोईवाला मे हाई वे का काम कर रही कंपनी एटलस के प्रोजेक्ट मेनेजर नितिन त्यागी ने कहा की हाई वे चौड़ी करण और फ्लाई ओवर के निर्माण को तय समय मे पुरा कराने के लिये शासन के दिशा निर्देश पर काम को आगे बढाया जाएगा।
उत्तराखंड सरकार के साथ ही भारत सरकार इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का निर्माण कुंभ मेले से पूर्व कराने के लिये जहां कटिबंध है तो वही इस फोर लेन हाई वे का निर्माण 70 प्रतिसत पुरा हो चुका है।
यस बैंक के दिवालिया होने से इस प्रोजेक्ट पर इसका प्रभाव भी कम पडेगा ऐसी उम्मीदें आम जनता को भी है।