रिलायंस (Reliance) कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मुकेश अंबानी ने 5 सितंबर से जियो गीगाफाइबर के कमर्शल लॉन्च की घोषणा की है। जियो गीगाफाइबर के प्लान की शुरुआत 700 रुपये से होगी और इसकी रेंज 10,000 रुपये तक जाएगी।
जियो के फाइबर एनुअल वेलकम ऑफर के तहत 4D/4K टेलीविजन सेट और 4K सेट अप बॉक्स फ्री मिलेगा। इसके अलावा, जियो का मिक्स रियल्टी (MR) भी पेश किया गया है, जिसका नाम जियो होलोबोर्ड होगा। जल्द ही मार्केट में इसकी बिक्री शुरू होगी।
जियो गीगाफाइबर का प्लान की कीमत 700 रुपये से 10,000 हजार रुपये के बीच होगी। कंपनी इस कीमत के बीच अलग-अलग यूजर्स के लिए कई प्लान ऑफर करेगी। जियो गीगाफाइबर के सबसे कम कीमत वाले प्लान में यूजर्स को 100 Mbps स्पीड मिलेगी। वहीं इसके प्रीमियम पैक में यह स्पीड 1Gbps तक रहेगी।