इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पत्नी साक्षी और बेटी के संग मसूरी में जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया। बताया जा रहा है कि धौनी मसूरी से करीब दस किलोमीटर दूर जबरखेत में एक नवनिर्मित भवन में परिवार के साथ करीब चार दिन रहे।
एमएस ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। पुलिस-प्रशासन ऐसी किसी भी सूचना से इन्कार कर रहा है। हालांकि धौनी की पत्नी साक्षी ने इंस्ट्राग्राम में बेटी जीवा के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं। बता दें कि देहरादून के डालनवाला में महेंद्र सिंह धौनी का ससुराल है और साक्षी अक्सर यहां छुट्टियां बिताने आती हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी का मजा लेने उमड़े पर्यटकों को रातभर परेशानी झेलनी पड़ी। बर्फ पर पाला पडऩे के बाद सड़कें खतरनाक हो गईं, जिन कारण करीब दो सौ वाहन 12 घंटे तक फंसे रहे। पुलिस और आइटीबीपी के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर वाहनों को निकाला।