उत्तराखण्ड शासन ने प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों के खाली पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न अशासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और कर्मचारियों की लंबित नियुक्ति एवं इंटरव्यू को पूरा करने के लिए दो महीने का विशेष शिथिलीकरण प्रदान करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी कुछ स्कूलों ने अब तक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा नहीं किया।
शिक्षा सचिव के अनुसार सभी स्कूलों को पूर्व की लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 महीने का और वक्त दे दिया गया है। इसके साथ ही स्कूलों में रिक्त बाकी सभी पदों को भरने की अनुमति दे दी गई है। इस अवधि तक भर्तियां न होने पर आगे रियायत नहीं दी जाएगी। प्रक्रिया पूरी न होने के लिए निदेशक औऱ संबंधित सीईओ को जिम्मेदार मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।