उत्तराखंड के दुस्त जिला पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के ग्राम सेला के पास मंगलवार को एक नाले को पार करते समय विद्यालय से वापस आ रही दो छात्राएं वह गई। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई तो वही दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो वे जिसके बाद उससे जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में इलाज के लिए भेजा गया।
ऐसे में जिला प्रशासन पर कई सवाल भी उठे हैं कि जब मौसम विभाग के हाई अलर्ट जिले में घोषित किया हुआ था तो विद्यालयों को बंद क्यों नही किया गया।जबकि पूर्व में ही हाई अलर्ट घोषित था ।
आपको बता दे घटना लगभग 3 बजे की हैं जब मुनस्यारी में बहुत तेज बारिश हुई जिससे मुनस्यारी के निचले इलाकों के नदी नालों में पानी बढ़ गया और विद्यालय से वापस आती हुई यह दोनों बहने इस दुर्घटना का शिकार हो गई ।
गौरतलब है कि यह छात्रा जिस ना ले के पुल पर जा रही थी वह बीते 1 वर्ष पहले टूट गया था बावजूद इसके प्रशासन ने उस पुल को ठीक नहीं करवाया। यदि पुल होता तो आज यह दुर्घटना नहीं होती पहाड़ में होती इस प्रकार की दुर्घटनाओं के लिए कहीं न कहीं हमारी लचर व्यवस्था जिम्मेवार है