नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर जल्द ही डीजल और पेट्रोल पंप बनने जा रहे हैं। अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए निगम ने इस तरह का कदम उठाया है। फ्यूल स्टेशन बनाने के लिए निगम शहर में अपनी ज्यादा स्पेस वाली जमीन को चिन्हित कर दिया है.मेयर का कहना है कि ऐसी कई जमीनें हैं, जिसका इस काम के लिए सदुपयोग किया जा सकता है.इसके लिये फिलहाल निगम ने सहस्त्रधारा रोड मे खाड़ी पड़ी जमीन को चिन्हित किया है.जहां जल्द नगर निगम पेट्रोल पम्प की व्यवस्था देने जा रहा है

Bio waste plant

शहर में बंदिशों और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकारी और निजी अस्पतालों से निकल रहे खतरनाक जहर के निस्तारण के लिए नगर निगम आब बायो वेस्ट मैनेजमेट प्लांट लाने जा रहा है । मौजूदा समय में एक रिपोर्ट के अनुसार जिले में 97 बड़े अस्पतालों का कचरा सड़क पर ही डंप किया जा रहा है , इनमें 45 अस्पताल तो शहरी क्षेत्र में है जबकि इसके अलावा छोटे-बड़े ऐसे दर्जनों नर्सिंग होम और क्लीनिक है जो अपने कचरे को नगर निगम के कूड़ेदान में ही डंप कर रहे हैं । उससे बचने के लिए अब निगम की ओर से बोर्ड बैठक में बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है जो कि पीपीपी मोड में बनेगा और नगर निगम को स्वच्छता रैकिंग में भी लाभ मिलेगा । दरअसल अस्पतालों से निकलने वाला कचरा इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि उसे सामान्य कूडे के साथ डंब नहीं किया जा सकता । शासन की तरफ से बायो मेडिकल वेस्ट के ट्रीटमेंट के लिए रुड़की स्थित मेडिकल पोलूशन कंट्रोल कमेटी को अधिकृत किया गया है । नगर आयुक्त ने शंकर पांडे ने बताया की बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए नगर निगम प्लांट लगाने जा रहा है , निगम की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है । शहर मेंअस्पतालों का रासायनिक कूडा नहीं फैले इसके लिए नगर निगम ने अपनी गाड़ियों में इस कूड़े के उठान की तैयारी की है प्लांट बनने तक यह कूड़ा रुड़की में बने निस्तारण प्लांट में भेजा जाएगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed