दुनिया की मुश्किल और खतरनाक एडवेंचर रेस इको चैलेंज के लिए उत्तराखंड की पर्वतारोही जुड़वा बहनें ताशी और नुग्शी रवाना हो गयी हैं।
9 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास में झंडी दिखाकर इस टीम को रवाना किया। इस रेस की मेजबानी प्रसिद्ध एडवेंचर्स बेयर ग्रिल्स कर रहे हैं।
एडवेंचर रेस इको चैलेंज में प्रतिभाग के लिए जा रही उत्तराखंड की पर्वतारोही जुड़वा बहनें ताशी और नुग्शी की टीम को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शुभकामनाएं दी।
फिजी में आगामी 9 सितंबर से 21 सितंबर तक इको चैलेंज 2019 के नाम से आयोजित होने वाली इस एडवेंचर रेस में 30 देशों की 67 टीमें भाग ले रही हैं। 675 किमी की इस एडवेंचर रेस में 12 एडवेंचर से संबंधित एक्टिविटी होंगी।
- ये सभी एक्टिविटी फिजी के घने जंगलों, पहाड़ों, नदियों और समुद्र केे जरिए होंगी। इस रेस की मेजबानी प्रसिद्ध एडवेंचर्स बेयर ग्रिल्स कर रहे हैं। उत्तराखंड से ताशी के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम इस प्रतियोगता में भाग ले रही है।