कोरोना संक्रमण को लेकर पहले लॉक डाउन और फिर धीरे धीरे अनलॉक 2 में प्रवेश करने के बाद भी कोरोना के ग्राफ में कमी देखने के बजाय कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है अगर बात करें उत्तराखंड की तो लगातार आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं जिसको लेकर सरकार भी चिंतित नजर आ रही है और शनिवार ,इतवार को फिर से एक बार लॉक डाउन का फैसला लिया गया
कोरोना को लेकर समय समय पर बैठके करने के बावजूद भी कोई कमी दिखाई नही दे रही है और अब संक्रमण की जद में सेना के जवान भी आ गए हैं खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अब तक सेना के 110 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जो पिछले तीन-चार दिनों में आए हैं जो कि एक चिंता का विषय है ,सेना के जवानों के लिए यह दौर भी एक चुनौती भरा है एक तरफ कोरोना वायरस से जंग तो दूसरी तरफ चीन पर नजर