https://www.facebook.com/295816541296683/posts/550068772538124/
उत्तराखंड सैन्य भूमि है क्योंकि यहां के पहाड़ों के बेटे देश की सरहदों की रक्षा करने में कई बार अपने प्राणों की आहुति भी दे देते हैं उत्तराखंड के एक बेटे ने एक बार फिर देश की रक्षा करते हुए अपना अमूल्य बलिदान दे दिया चमोली जनपद के कर्णप्रयाग क्षेत्र के सोनाली गांव में मातम छाया हुआ है जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात सुरेंद्र नेगी का शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों भारत माता की जय और सुरेंद्र नेगी अमर रहे के नारों के साथ शहीद के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।
शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट नंदप्रयाग में किया गया इस अंतिम यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ जिला प्रशासन , कर्णप्रयाग और बद्रीनाथ विधायक मौजूद रहे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और यहां की मिट्टी हर स्थितियों में देश के काम आती है सुरेंद्र नेगी के जाने का गम पूरे क्षेत्रवासियों को है लेकिन चमोली जिला सुरेंद्र नेगी की इस शहादत को हमेशा याद रखेगा और गौरवान्वित महसूस करते हैं।