पहाड़ों के देवदूत SDRF के जवानों ने एक बार फिर लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला ये योद्धा किसी फरिश्ते से कम नहीं इस बार इन्होंने वासुकी ताल में फंसे लापता हुए चार ट्रैकेरो को रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है
यह चारो ट्रैकर मंगलवार को लापता हो गए थे जिन्हें ढूंढने के लिए SDRF की पांच टीमें लगाई गई थी साथ ही साथ खोजबीन के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा भी लिया गया था
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके मिलने पर खुशी जताई और खोजबीन में लगे एचडी अरब के जवानों को बधाई दी