उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा उत्तराखण्ड विधान सभा का शीतकालीन सत्र आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया। विधान सभा अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के दौरान माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि 4 दिसंबर से प्रारंभ हुआ पॉच दिवसीय सत्र 20 घण्टे 12 मिनट तक चला।
पत्रकार वार्ता के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सदन की कार्यवाहियों से अवगत करते हुए कहा:-
विधेयक
1. उत्तराखण्ड माल और सेवा कर (संशोधन), विधेयक, 2019
2. उत्तराखण्ड राज्य विधान मण्डल (अनर्हता निवारण) (संशोधन), विधेयक, 2019
3. उत्तराखण्ड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, 2019
4. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947) (संशोधन) विधेयक, 2019,
5. व्यवसाय संघ (उत्तराखण्ड संशोधन) विधेयक, 2019
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक-2019 पास
उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन हंगामें के बीच आखिरकार उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक-2019 को पास करा दिया गया है सड़क और सदन में चले हंगामे के बीच आखिरकार सरकार इसको पास कराने में सफल रही हालांकि सरकार ने इसमें कुछ संशोधन किया इस विधेयक से श्राइन शब्द हटाकर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक 2019 नाम दिया गया है इस विधेयक में जहीं भी श्राइन शब्द है उन सभी को हटाकर देवस्था नाम किया गया है हालांकि विपक्ष ने विधेयक को प्रवर समिति को भेजे जाने की मांग की थी पर बहुमत न होने के कारण विपक्ष का यह प्रस्ताव सदन में स्वीकार नही किया गया।