उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है.FRI के प्रशिक्षु आइएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये प्रशिक्षु पिछले दिनों एक दल के साथ कई देशों के भ्रमण पर था. शुक्रवार को ये दल देहरादून आया था. शनिवार को 62 प्रशिक्षु अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे, सैंपल को जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजा गया था. आज रिपोर्ट मिलने के बाद एक अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. प्रशिक्षु को अकादमी में ही आइसोलेट किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जांच में लगी हुई है. वहीं राजधानी देहरादून में सभी कोचिंग सेंटर्स को बंद करने के आदेश दिया गया है.
कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक कोचिंग सेंटर नहीं खोलने के जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं. राज्य में स्कूल, महाविद्यालय और तमाम शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड से अब तक 25 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब के लिए भेजे गए हैं, इसमें से 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक रिपोर्ट में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. जबकि 7 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. विदेश से प्रशिक्षण लेने के बाद 2 प्रशिक्षु में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, जिसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.