देहरादून, राज्य ब्यूरो
उत्तराखंड में पेयजल अब महंगा होने जा रहा है। प्रदेश सरकार में पीने के पानी पर 9 से 11 प्रतिशत तक टैक्स लगाने का फैसला किया है। उपभोक्ताओं को अप्रैल 2018 से ही इसका भुगतान करना होगा। अप्रैल से अब तक की अवधि की बकाया राशि आगामी बिलों में जोड़ कर वसूली जाएगी। हालांकि यह राशि एकमुश्त नहीं होगी बल्कि इस साल के त्रैमासिक बिलो में जोड़ कर दी जाएगी। प्रदेश में हर साल पानी के बिल में 9 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान है। इस साल अप्रैल में सरकार ने जल मूल्य में वृद्धि करने का फैसला स्थगित कर दिया था। इस पर विस्तृत चर्चा के बाद बढोत्तरी का निर्णय लिया गया है। इस विषय में शासनादेश जारी कर दिया गया है और इसके तहत अप्रैल से ही बढोत्तरी लागू कर दी गई है। पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि जल मूल्य में वृद्धि एक नियमित प्रक्रिया है और इस साल अप्रैल में कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब जल मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया है इससे जनता पर कोई बहुत अधिक भार नहीं पड़ेगा।