The india now पर कांग्रेस विधायक हरीश धामी बोले-कांग्रेस छोड़ निर्दलीय दूंगा चुनौती, इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल.

उत्तराखंड कांग्रेस के दबंग विधायक हरीश धामी ने आज कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा होते ही प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.हरीश धामी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ निर्दलीय दम भरने की भी बात कही।

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर जमकर हल्ला बोला. दरअसल आज ही कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की है जिसमें हरीश धामी को प्रदेश सचिव बनाया गया है

हरीश धामी की मानें तो एक मात्र विधायक वही है जिनको सचिव बनाया गया है जबकि बाकी पूर्व विधायक और विधायकों को दूसरी जिम्मेदारियां दी गई.उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी उनको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की गई है. ऐसे हालात में वह प्रदेश सचिव पद से सोमवार को इस्तीफा दे देंगे जबकि कांग्रेस को भी वह जल्द छोड़ देंगे.

हरीश धामी ने कहा कि वह राजनीति रूप से हरीश रावत को अपना गुरु मानते हैं लेकिन इस बार वह उनकी भी नहीं सुनेंगे। हरीश धामी ने यह भी कहा कि उन्होंने इंदिरा हृदयेश का नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर विरोध किया था और प्रीतम सिंह के चारों तरफ रहने वाले नेता उन को भ्रमित कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here